Advertisment

शहर में आज खास : आज हर जगह निकलेंगे तजिए... ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन

झुमका तिराहे से मिनी बाइपास की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वे रोड नंबर एक परसाखेड़ा से औद्योगिक क्षेत्र में आ-जा सकेंगे। रोडवेज बसें विलवा अंडरपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

author-image
Sudhakar Shukla
imagesd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित रहेंगे।

Advertisment

झुमका तिराहे से मिनी बाइपास की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वे रोड नंबर एक परसाखेड़ा से औद्योगिक क्षेत्र में आ-जा सकेंगे। रोडवेज बसें विलवा अंडरपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें झुमका तिराहा, विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगी। रोडवेज बसें विलवा अंडरपास से इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। रोडवेज बसें इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट तक आ-जा सकेंगी।

Advertisment

दिल्ली, रामपुर, व बरेली से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें बड़ा बाइपास से झुमका तिराहा, विलवा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज होकर आ-जा सकेंगे।

दिल्ली की तरफ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होकर जा सकेंगे।

- इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा। संबंधित वाहन सेटेलाइट तिराहे से बीसलपुर तिराहा, रामगंगा कॉलोनी होते हुए नवदिया झादा बड़ा बाइपास से होकर आ-जा सकेंगे।

Advertisment

- मिनी बाइपास से किला पुल, दूल्हे मियां की मजार की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। चौकी चौराहे से चौपुला व किला पुल की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कुदेशिया अंडरपास से किला क्राॅसिंग की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, संजयनगर तिराहा, श्यामगंज पुल, गांधी उद्यान होकर हल्के वाहन आ सकेंगे। चौकी चौराहे से गांधी उद्यान, श्यामगंज पुल, डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा होकर भी हल्के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।

मोहर्रम के जुलूस के दौरान बिजली निगम ने सात क्षेत्रों में 13 घंटे तक बिजली कटौती की तैयारी की है। यह हाल तब है, जबकि डीएम ने न्यूनतम कटौती करते हुए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। हालांकि, अधिकारी कह रहे हैं कि यह कटाती पूर्ण या आंशिक दोनों तरह की हो सकती है।

Advertisment

बिजली निगम की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, रविवार को किला, बाकरगंज, बानखाना, कंघी टोला, गोविंदपुर, सनौआ और बिधौलिया क्षेत्र में सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक पूर्ण व आंशिक तौर पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में चार-चार घंटे की अंतराल पर ताजियों के कई जुलूस निकलते हैं। अभियंताओं का कहना है कि भीड़ और जुलूूस के दौरान कोई हादसा न हो, इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

कालीबाड़ी और गंगापुर नई बस्ती में भी होगी कटौती

ताजियों के ज्यादातर जुलूस कालीबाड़ी और गंगापुर से निकलते हैं। पुराने शहर में लटक रहे तारों की वजह से हादसे की आशंका है। इससे बचने के लिए यहां भी बिजली कटौती की जाएगी। शाहदाना, जगतपुर, सिविल लाइंस और दुर्गानगर उपकेंद्र और संबंधित रूट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। हरूनगला उपकेंद्र के टीपीनगर फीडर पर रिकंडक्टरिंग का कार्य किया जाना है। इस वजह से टीपीनगर, जेपी ग्रीन, रामगंगानगर सेक्टर नौ आदि इलाकों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

Advertisment
Advertisment