/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
मेरठ से बनारस के बीच बाय बरेली होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 अगस्त से चलेगी। इसके लिए किराया लिस्ट जारी हो गई है। शनिवार से टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। रेलवे के इस कदम से बाया ट्रेन बनारस या मेरठ जाने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल है।
रेलवे ने हाल ही में मेरठ से मुरादाबाद, वाया बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए बनारस तक बंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इस ट्रेन का संचालन 27 अगस्त से प्रारंभ करने की बात कही गई है। मगर, इसके लिए टिकटों की बुकिंग 5 जुलाई से प्रारंभ कर दी गई है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:35 पर मेरठ से रवाना होगी। यह ट्रेन बरेली में सुबह 10:35 पर पहुंचेगी। लखनऊ और अयोध्या में समेत तमाम स्टेशनों पर रुकने के बाद यह ट्रेन शाम 6:25 पर बनारस पहुंचेगी। बरेली से बनारस के बीच चेयर कर का किराया 1482 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास सीट का किराया 2745 होगा।
वही 27 अगस्त को वंदे भारत की दूसरी ट्रेन सुबह 9:10 पर बनारस से मेरठ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 5:13 पर बरेली आएगी और रात 9:00 बजे तक मेरठ पहुंचेगी। बनारस से बरेली तक चेयर कर का किराया 1605 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2900 होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बंदे भारत किया यह दोनों ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को ट्रेन का संचालन बंद रहेगा।
ट्रैफिक...
अगर आप बीसलपुर चौराहे पर किसी काम से जाना चाहते हैं तो सोच समझ कर जाइए क्योंकि यहां पुलिया का निर्माण चलने से भारी जाम लग रहा है।
अगर आप भूता रोड पर किसी काम से जाना चाहते हैं तो बड़ा बाईपास पर ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से यहां भी भयंकर जाम का सामना करना पड़ सकता है।
रोजगार मेला
काष्ठ कला परिसर सिविल लाइंस में स्थित राज की आईटीआई में सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेला लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक स्टेडियम रोड स्थित खुशहाली सभागार में दोपहर 2:30 बजे होगी।
आर्मी पब्लिक स्कूल में अंदर 17 गर्ल्स बास्केट बाल टूर्नामेंट का प्रारंभ आज सुबह 7:30 बजे से किया गया।