/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
पीलीभीत बायपास रोड पर पिछले दो महीने से पुलिया नहीं बन पाई। यहां निर्माण का काम धीमी गति से चलने से वाहनों का प्रतिदिन लंबा जाम लग रहा है। वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने वर्तमान निर्माणाधीन काम से अलग दूसरी तरफ भी सड़क की खुदाई करके डाल दी, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। डायवर्जेंट रोड अधिक सक्रिय होने से एक तरफ से आने वाले वाहनों को दूसरी तरफ जाने में कठिनाई हो रही है। अगर आप भी बीसलपुर चौराहे से होकर कहीं जाना चाहते हैं तो पूरी जानकारी लेकर ही इधर से यात्रा करें।
एक महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने 80 लाख से ज्यादा रुपए की लागत से पीलीभीत बायपास रोड के बीसलपुर चौराहे पर पुलिया का निर्माण करना शुरू किया था। उस समय आधी सड़क की खुदाई की गई थी। पुरानी पुलिया के आधे हिस्से को तोड़ने के बाद उसमें स्लैब डाली गई थी। लेकिन, फिर भी यहां से वाहनों का आवागमन प्रारंभ नहीं हो पाया। पीडब्ल्यूडी की तरफ से रूट डायवर्जन के लिए जो सड़क बनाई गई है, वह बेहद सकरी है । इस वजह से उसमें वाहन फंस रहे हैं। लापरवाही से प्रतिदिन बीसलपुर चौराहे के आसपास के इलाकों में लंबा जाम लग रहा है। इस बार नगर निगम ने पुलिया का निर्माण pwd से कराया है। Pwd के एई राकेश कुमार का कहना है कि पुलिया की स्लैब बनाने में अभी 15 दिन का समय लगेगा। तब तक जिस रूट से डाइवर्जन किया गया है, उसी रुट से वाहन गुजर पाएंगे। दूसरा रास्ता नहीं है।
अन्य कार्यक्रम
एसआरएमएस में श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का 24 वा स्थापना दिवस सुबह 10:45 से मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ की ओर से आज दोपहर बाद 3:00 बजे गांधी उद्यान से बाइक रैली निकाली जाएगी।
गोवर्धन की यात्रा करें ...
मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में शुरू होने वाले मेले के लिए रोहिलखंड डिपो की तरफ से 100 अतिरिक्त बसों को रवाना कर दिया गया है। बरेली डिपो की 30, शाहजहांपुर डिपो की 30, पीलीभीत डिपो की 15, और बदायूं डिपो की 25 बसों को मथुरा भेजा जाएगा। यह बसें 11 जुलाई तक चलाई जाएगी। अगर किसी रोड पर यात्रियों को कोई दिक्कत होती है तो अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जाएगा। यह जानकारी परिवहन निगम की तरफ से दी गई है।