Advertisment

खास खबर: दो दिन बाद जमीन और प्लॉट खरीदना होगा महंगा... बढ़ेंगे सर्किल रेट

अगर आप अपने लिए जमीन या प्लाट खरीदना चाहते हैं तो उसकी रजिस्ट्री आज और कल में ही करा लें। 31 जुलाई के बाद कोई प्लाट या जमीन खरीदने पर आपको रजिस्ट्री में ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा।

author-image
Sudhakar Shukla
आईजी की जमीन बेची

प्रतीकात्‍मक Photograph:

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट पर आई अधिकांश आपत्तियों को जिला प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। डीएम की अध्यक्षता में हुई 103 आपत्तियों के निस्तारण की बैठक में आमजन भी शामिल हुए और अधिकांश ने अपने क्षेत्र का सर्किल रेट बढ़ाने व एक-दो लोगों ने घटना पर बात रखी। जिसमें प्रशासन सर्किल रेट घटाने पर तैयार नहीं हुआ, लेकिन जिन लोगों ने बढ़ाने की मांग की थी, उसे स्वीकार किया है।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम के साथ ही सभी एसडीएम, तहसीलदार, उपनिबंधक और दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी थे। साथ ही एडीएम राजस्व एवं वित्त संतोष कुमार सिंह व एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव भी थे। इस दौरान चर्चा में तैय्यतपुर के राजेश सिंह की आपत्ति स्वीकार हुई है। यह गांव अर्द्धनगरीय क्षेत्र में है। एडीएम वित्त ने बताया कि इस गांव में सर्किल रेट की दरों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, लहवरी की कृषि दरों में 50 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। इससे तैय्यतपुर की बीसलपुर मार्ग पर स्थित कृषि भूमि 1.40 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर और लहवरी की बीसलपुर मार्ग की कृषि भूमि की दरें 1.12 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर हो जाएंगी। संजीव सागर व चौबारी के अनिल सिंह, सिविल लाइन के नरेंद्र सिंह, राजेंद्र नगर के विजय कुमार की आपत्ति खारिज हुई है। भूड़ बरेली के बीपी चौधरी की आपत्ति स्वीकार हुई है। इनकी आपत्ति से अड्डूपुरा जागीर और हरहरपुर में सर्किल रेट की दरों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अब अड्डूपुरा और हरहरपुर में सड़क पर स्थित कृषि भूमि की दरें 1.20 करोड़ व व सामान्य कृषि भूमि की 90 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर दरें निश्चित हुई हैं।

आबादी से सटी कृषि भूमि की दरें 1.10 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर पुनरीक्षित हुई हैं। अधिवक्ता अमित पाठक, अवनेश कुमार व संतोष की मांग पर खलीलपुर मोड़ से हैरिटेज होंडा कंपनी तक और फिर होंडा कंपनी से डीपीएस तक के सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एडीएम ने बताया कि प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट पर बहेड़ी, फरीदपुर तहसील क्षेत्र से कोई भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।

Advertisment

औरंगाबाद विकासशील गांव की श्रेणी से बाहर


नवाबगंज के अधिवक्ता दुष्यंत कुमार गंगवार की आपत्ति पर औरंगाबाद को प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची में विकासशील गांव की श्रेणी से बाहर किया गया है। इस गांव से 2024 में 28 बैनामे हुए थे। मीरगंज के चुरईदलपतपुर के रईस अहमद की आपत्ति खारिज हुई है। 

टियूलिया के 89 लोगों की सुनी गई मांग

Advertisment


टियूलिया, हमीरपुर व धन्तिया में सर्किल रेट वृद्धि की 89 लोगों ने मांग कर प्रार्थना पत्र दिया था। एडीएम ने बताया कि इन गांवों में 2017 से सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए टियूलिया व हमीरपुर में सड़क पर स्थिति भूमि के सर्किल रेट की दरें 40 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित कर 2.40 करोड़ रुपये और आबादी से सटी जमीन की 2.15 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की है। धन्तिया में सड़क के पास 2.25 करोड़ व आबादी से सटी जमीन की 2.10 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दरें तय हुई हैं। जबकि तीनों गांव में सामान्य कृषि जमीन की 1.80 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दरें प्रस्तावित हैं।

Advertisment
Advertisment