/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/pHLhgR9uWt4A3yKgbOQH.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जुमे की नमाज़ के बाद शहरभर की मस्जिदों में खुसूसी दुआ की गई। कोतवाली स्थित मोती मस्जिद में तकरीर करते हुए हाफ़िज़ चाँद खान ने कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है पैगम्बर ए इस्लाम ने हम सभी को यह सीख दी है कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है जब अपने देश पर आँच आएं तो अपने वतन के लिये लड़ो और शहीद हो जाओ ज़रा सी भी अपनी जान की परवाह मत करो और दुश्मनों को पस्त कर दो और देश की हिफाज़त के लिये कुर्बान हो जाओ,देश की सरकार अगर इजाज़त दे तो बॉडर पर जाकर हर मुसलमान देश के दुश्मनों से जंग लड़ेंगे।
खुदा भारत के दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दे
हम दुआ करते है खुदा भारत के दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दे। इसी तरह मस्जिद नोमहला शरीफ के साथ ही दरगाह नासिर मियाँ में भी भारत की कामयाबी,सलामती,हिफाज़त के लिये खुसूसी दुआ की गई।इस मौके पर नमाज़ियों में समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी,नईम खान,हज़रत शाने अली कमाल मियाँ नासरी साबरी, सलीम,अनीस,सूफी वसीम मियाँ,तौफीक,मोहम्मद एजाज आदि ने जुमे की नमाज़ के बाद खुसूसी दुआ की।