/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता । सहरसा-आनंद विहार के बीच चल रही 05577/05578 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचलन निरस्त कर दिया गया है। अब उसकी जगह रेल प्रशासन ने 05579/05580 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी।
ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के 18 कोच लगाए जाएंगे
रेल प्रशासन के मुताबिक, 05579 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 21 से 30 जुलाई तक सप्ताह में पांच दिन (बृहस्पतिवार एवं शनिवार को छोड़कर) चलाई जाएगी। 05580 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 जुलाई से एक अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन (शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर) चलाई जाएगी।
ट्रेन सहरसा से रात 8 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से 9:50 बजे छूटकर आनंद विहार रात 12:30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार आनंद विहार से सुबह 5:15 बजे चलेगी और गोरखपुर से शाम 7:30 बजे छूटकर दूसरे दिन सहरसा सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जेनरेटर सह लगेज यान के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।