/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/NMAbPF2vauIgPV7oeM8e.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक और स्पिरिचुअल वेलनेस कोच धर्मेंद्र कुमार को ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिज़ रिपब्लिक द्वारा "डॉक्टर ऑफ हॉलिस्टिक योग एवं स्पिरिचुअलिटी" की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित उपाधि ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिज़स्तान के प्रोफेसर एवं रेक्टर के. जी. कोझाबेकोव ने प्रदान की।
योग और आध्यात्म के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान
धर्मेंद्र कुमार को यह सम्मान योग शिक्षा और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्हें "किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवॉर्ड" से भी नवाजा गया, जो मानवता और आध्यात्मिक सेवाओं के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्यों का प्रमाण है।
ओश स्टेट यूनिवर्सिटी: एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान
ओश स्टेट यूनिवर्सिटी किर्गिज़स्तान की एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था है, जिसकी स्थापना 80 वर्ष पूर्व हुई थी। इसमें देश-विदेश के 45,000 से अधिक छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुसंधान कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ चिकित्सा, इंजीनियरिंग, अर्थशास्त्र और मानविकी सहित विभिन्न विषयों में शिक्षा प्रदान की जाती है।
सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथि उपस्थित
डॉ. मोहम्मद वसीम सईद अहमद (चेयरमैन, WCIIEC, ओश किर्गिज़ रिपब्लिक)
प्रो. रोमन कलमातोव (डीन, अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संकाय, ओश किर्गिज़ रिपब्लिक)
प्रो. कुदेवर्दी गपरालीविचि कोझाबेकोव (रेक्टर, ओश स्टेट यूनिवर्सिटी)
बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन में हर्ष की लहर
बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने बताया कि गुरु धर्मेंद्र कुमार को मिला यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान, योग, अध्यात्म और मानव सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का सशक्त प्रमाण है। यह उपलब्धि न केवल संस्था के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है।