Advertisment

खेलकूद : 69वीं प्रदेशीय विद्यालायी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शानदार आगाज

स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में 69वी प्रदेश बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का प्रारंभ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया।

author-image
Sudhakar Shukla
स्पोटर्स स्टेडियम में प्रदेश विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता

स्पोटर्स स्टेडियम में प्रदेश विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता

बरेली,वाईबीसंवाददाता

स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बैडमिंटन हॉल में 69वी प्रदशीय विद्यालयी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज हो गया। इस खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडल, 3 स्पोर्टस कॉलेज और एक कस्तूरबा बालिका विद्यालय की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।प्रतियोगिता में लगभग 850 बालक बालिकाएं तथा लगभग 200 टीम मैनेजर/कोच प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ आयुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके किया। उन्होंने प्रतियोगी बच्चों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का प्रारंभ कराया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि बच्चे खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। हार और जीत खेल का अभिन्न अंग है। खेल भावना के साथ आगे बढ़ें। आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। मुख्य अतिथि का स्वागत राकेश कुमार संयुक्त शिक्षा शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली,मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक,बरेली मण्डल बरेली मुन्ने अली,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 अजीत कुमार ने बुके भेंटकर किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बरेली मंडल बरेली चंचल मिश्रा, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राय,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेन्द्र राय,बरेली बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल मेहरोत्रा,डॉ0 राजेन्द्र गंगवार,अनु पाराशरी,डॉ0 राम श्री तथा कई प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उपस्थित थे। संचालन डॉ0 अवनीश कुमार यादव तथा मण्डलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने किया।

आज के कार्यक्रम के अहम बिंदु 

 सरस्वती वंदना -राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली
 स्वागत गीत -इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली 
सांस्कृतिक कार्यक्रम -द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज तथा महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज।
रंगोली-साहू गोपीनाथ कन्या इण्टर कॉलेज
बैंड - के पी आर सी कला केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बरेली।

दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल
दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल

Advertisment
मंडलायुक्त का बुके भेंटकर करके स्वागत
मंडलायुक्त का बुके भेंटकर करके स्वागत

Advertisment
Advertisment