/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/whatsapp-image-2025-09-05-18-46-47.jpeg)
जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में खेलकूद प्रतियोगिता समारोह
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता।
जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, बरेली में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा 37 वीं क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, विद्या भारती ब्रज के प्रदेश निरीक्षक यशवीर सिंह, संगठन मंत्री हरिशंकर, प्रबंध समिति के सदस्य रवि रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। व प्रधानाचार्य डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान ने आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किया।
आज हुई कुश्ती में अण्डर 14 बालिका वर्ग में श्री जी बाबा मथुरा की भूमि 30 किलो वर्ग में,आदर्श विद्या मन्दिर खुर्जा की लवली 33 किलो वर्ग में,36 किलो वर्ग में दिव्यांशी,39 किलो वर्ग में श्रीजी बाबा मथुरा की अभिलाषा,42 किलो वर्ग में मुरादाबाद की कृतिका, 40 किलो वर्ग में मुजफ्फरनगर की लक्ष्मी, 50 किलो वर्ग में मेरठ की दीपांशी, 54 किलो वर्ग में खुर्जा की तुलसी, और 58 किलो में मेरठ की भानवी यादव, तथा 62 किलो वर्ग में साहिबाबाद की आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 में खुर्जा की गौरी,जानकी तथा राधिका अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रही। साहिबाबाद की पलक,आगरा की अल्का तथा कृष्णा ,एटा की दिव्यांशी अपने वर्गों में प्रथम रहीं।अण्डर 19 में साहिबाबाद की मानसी, दीप्ति, वंशिका तथा युवांशी अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रही। खुर्जा की भावना भी प्रथम रहीं। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल जी, क्षेत्रीय शारीरिक संयोजक होडिल सिंह, अमित शर्मा, चन्द्रशेखर मिश्रा, गिरिराज सिंह चौहान, मुकेश कुमार, राकेश शर्मा, संजय बिशरिया, ऋषभ शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अतुल पांडेय उपस्थित थे। संचालन श्रीवीरेंद्र मिश्र ने किया।