/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/whatsapp-image-2025-10-08-20-10-52.jpeg)
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का उ्दघाटन
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित 69वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय (08, 09 व 10 अक्टूबर) खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के बाद मशाल जलाकर तथा कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर किया। खिलाड़ियों ने मार्च पास करके डीएम को सलामी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा निखरती है, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर खेलना चाहिए और पूरे मनोयोग से प्रदर्शन करना चाहिए। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की गयी। उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने डीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपदीय विद्यालयी प्रतियोगिता अण्डर-14, अण्डर-17 तथा नया अण्डर-19 (बालक एवं बालिका) कुल तीन वर्गों में आयोजित की जा रही ह। इसमें बरेली को नौ जोन में बाँटा गया है। बालक एवं बालिकाएं अपने-अपने जोन से चयनित होकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए हैं। प्रतियोगिता में रेस, कूद व क्षेपण में जोन से लगभग 500 बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग किया जाएगा। खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी कि ‘‘69 वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी अधिकृत नियमों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ प्रतिभाग करेंगे‘‘। कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार, गुरु गोविन्द सिंह इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य अरविन्द्र कौर, विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिकाएं सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/whatsapp-image-2025-10-08-20-16-06.jpeg)