/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/8ogLnmEcKleHyjn8h4c4.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से श्रीराममूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का आगाज 18 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल मैच एक मार्च को खेला जाएगा। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें शामिल हो रही हैं।
एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने बताया कि टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस बार मेरठ, वाराणसी, हरदोई, हल्द्वानी के साथ बरेली में संचालित क्रिकेट एकेडमी की टीमें हिस्सा लेंगी। इसे देखते हुए आयोजन समिति ने इनाम की राशि बढ़ा दी है। पिछली बार विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये मिले थे। इस बार एक लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह रनरअप टीम को 31 हजार रुपये के स्थान पर अब 51 हजार रुपये के साथ ट्राफी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यानी मैन ऑफ द मैच को 1100 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। अन्य सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा और खिलाड़ी रंगीन ड्रेस पहनेंगे।
आदित्य मूर्ति ने कहा कि इस बार पहली बार टूर्नामेंट में हर मैच में दो पावरप्ले खेले जाएंगे। पहला पावरप्ले मैच शुरू होने से पहले चार ओवर तक रहेगा। दूसरा पावरप्ले दो ओवर का होगा और यह 17वें ओवर से पहले लेना अनिवार्य होगा। इसका फैसला बैटिंग करने वाली टीम के कैप्टन करेगा।
टूर्नामेंट में ये टीमें लेंगी हिस्सा
आयोजन समिति के सचिव डॉ. सोवन मोहंती ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ, गज ग्रीन्स बरेली, आईके कलेक्शन बरेली, हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी, स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली, हल्द्वानी क्रिकेटर्स, एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी, ओएसिस क्रिकेट एकेडमी बरेली, राजश्री क्लब बरेली, हरदोई स्ट्राइकर्स, एसजी कैंट मेरठ, ठेकेदार इलेवन बरेली शामिल हैं।
चार ग्रुप में रखा गया टीमों हर ग्रुप में 3-3 टीमें
टीमों को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी में रखा गया है। हर ग्रुप में 3-3 टीमें शामिल हैं। ग्रुप ए में जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ, गज ग्रीन्स बरेली और आईके कलेक्शन बरेली। ग्रुप बी में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी, हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी, स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली। ग्रुप सी में हल्द्वानी क्रिकेटर्स, ओएसिस क्रिकेट एकेडमी बरेली, हरदोई स्ट्राइकर्स। ग्रुप डी में एसजी कैंट मेरठ, ठेकेदार इलेवन बरेली और राजश्री क्लब बरेली शामिल हैं।
फाइनल समेत होंगे 19 मैच, रोजाना 2-2
एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के कोच मनीष सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक दिन 2-2 मैच होंगे। पहला मैच सुबह नौ बजे और दूसरा मैच 12:30 बजे से आरंभ होगा। 18 मार्च को सुबह नौ बजे जस क्रिकेट एकेडमी और आईके कलेक्शन के मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा। ग्रुप में सभी टीमों को 2-2 मैच खेलने होंगे। इसमें जीतने वाली दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल मैच 25 और 26 फरवरी को खेले जाएंगे। इसमें जीतने वाली टीम सेमी फाइनल में पहुंचेगी। दोनों सेमी फाइनल मैच 27 फरवरी को होंगे। एक मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।