/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/whatsapp-image-2025-09-13-08-09-57.jpeg)
बाइव्रेंड क्लब में अध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान करते एसआरएमएस के चेयरमैन देवमूर्ति
बरेली,वाईबीएन संवाददाता।
श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज (एसआरएमएस आईपीएस) में विद्यार्थियों के वाइब्रेंट क्लब की नई कमेटी गठन किया गया। इसमें मदीहा खान को प्रेसीडेंट और समीर हुसैन को सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का प्रारम्भ संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति, निदेशक एवं प्रशासक आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा, पैरामेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जसप्रीत कौर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शिवांक चौधरी (पी टी) ने दीप जलाकर किया। सरस्वती वंदना और गणेश स्तुति के बाद वाइब्रेंट क्लब के निवर्तमान प्रेसिडेंट गौरव कार्की ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया और पिछले वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने मदीहा खान को नई कमेटी के प्रेसीडेंट पद की शपथ दिलाई गई। चेयरमैन की तरफ से क्लब के अन्य पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं दीं गईं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेसीडेंट मदीहा खान ने कमेटी के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। चेयरमैन देव मूर्ति जी ने भी कमेटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/whatsapp-image-2025-09-13-08-14-06.jpeg)
हैकथॉन 2025 में 39 टीमों ने दिखाई नवाचार की झलक
बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SRMS CET) में शुक्रवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 के लिए आंतरिक चयन के तहत हैकथॉन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 39 टीमों ने भाग लिया और विभिन्न सामाजिक व तकनीकी समस्याओं पर नवाचारी समाधान प्रस्तुत किए। इस हैकथॉन का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा मंच देना था जहां वे अपने विचारों को तकनीकी समाधानों में बदल सकें। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 के लिए कॉलेज स्तर पर प्रतिनिधि टीमों के चयन के लिए किया गया। प्रतियोगिता में सभी टीमों को विशेषज्ञों की जूरी ने नवाचार और रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता, समाधान की व्यावहारिकता और कार्यान्वयन योग्यता, भविष्य में विस्तार की संभावना, टीम वर्क और प्रस्तुति कौशल जैसे विभिन्न मानदंडों पर परखा। जजों ने न केवल विजेता टीमों का चयन किया, बल्कि सभी प्रतिभागियों को उपयोगी सुझाव भी दिए ताकि वे अपने विचारों को और निखार सकें। कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि हैकथॉन 2025 से चयनित शीर्ष टीमों को SIH 2025 के अगले स्तर पर SRMS CET का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। यह उनके लिए राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और विचारों को प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका होगा।कॉलेज के चेयरमैन देव मूर्ति जी ने कार्यक्रम में शामिल छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी में देश की चुनौतियों को तकनीकी दृष्टिकोण से हल करने की अद्भुत क्षमता है।