/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/bh3pP5AalJjvl5OfKA2p.jpg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बरेली, वाईबीएन संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून, 2025 को एसआरएमएस मेडिकल साइंसेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसने रक्तदान के प्रति जागरूकता और सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इस नेक पहल की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति के स्वयं के रक्तदान से हुई, जिन्होंने इस महादान को प्रोत्साहित करते हुए अन्य चिकित्सकों और स्टाफ को भी प्रेरित किया। दो दिवसीय इस अभियान में कुल 72 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्रित किया गया।
शनिवार सुबह एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने स्वयं रक्तदान कर इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदान को 'महादान' बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। श्री मूर्ति ने कहा कि रक्त की कमी से किसी मरीज की जान जाना एक त्रासदी है और एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज यह सुनिश्चित करता है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त इकाइयों को बनाए रखने के लिए नियमित रक्तदान की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस शिविर में मेडिकल कॉलेज के डीन यूजी डॉ. बिंदु गर्ग, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पवन मेहरोत्रा सहित एसआरएमएस के कई अन्य चिकित्सकों और स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। यह पहल चिकित्सा समुदाय द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाती है।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ. आकृति बैजल ने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और इससे संबंधित विभिन्न भ्रांतियों का जवाब दिया। उन्होंने रक्तदान प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, मिथकों को दूर करने और रक्तदान के माध्यम से किए जा सकने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. बैजल ने बताया कि कई इच्छुक रक्तदाता हीमोग्लोबिन की कमी या असामान्य रक्तचाप के कारण रक्तदान नहीं कर पाए, जो स्वास्थ्य जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करता है। एसआरएमएस में शनिवार शाम तक 43 लोगों ने रक्तदान किया।
यह रक्तदान अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं था। 13 जून को, शिवशक्ति रक्तदान समिति के सहयोग से, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने साईं लॉन कुदेशिया में एक और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, जहाँ 29 लोगों ने रक्तदान किया। इस प्रकार, दो दिनों में कुल 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कई जिंदगियों को बचाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर, सभी रक्तदाताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. सीएम चतुर्वेदी, डॉ. पवन मेहरोत्रा और रविंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं के प्रयासों की सराहना की।