Advertisment

नेपाल के रास्ते न घुस आएं आतंकी, बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बरेली परिक्षेत्र में भी हाईअलर्ट है। आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमास पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

author-image
Sudhakar Shukla
SSB and police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बरेली परिक्षेत्र में भी हाईअलर्ट है। आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमास पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है। अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है। वहीं, उत्तराखंड की सीमा पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों से भी संवाद कर सहयोग की अपील की गई है।

नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी मुस्तैद, डीएम-एसपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

बरेली परिक्षेत्र के जनपद पीलीभीत की सीमा नेपाल और उत्तराखंड से सटी हुई है। नेपाल सीमा पर एसएसबी भी मुस्तैद है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किए गए अलर्ट के बीच पीलीभीत के डीएम संजय  कुमार सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने बॉर्डर पर जाकर सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा व्यवस्था परखी और जवानों को 24 घंटे निगहवानी रखने के निर्देश दिए थे। 

हर गतिविधि पर नजर रख रहे अधिकारी, पेट्रोलिंग बढ़ाई गई

नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी के सहायक कमांडेंट चरनदीप सिंह, हरविंदर सिंह और माधोटांडा थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल, पूरनपुर थाना प्रभारी नरेश त्यागी, रमनगरा चौकी प्रभारी रामकिशोर वर्मा ने पुलिस और एसएसबी के जवानों ने पेट्रोलिंग की। सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखे हुए हैं।

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद घुसपैठ की आशंका बढ़ी

वैसे तो इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र अपेक्षाकृत शांत माना जाता है, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के बाद घुसपैठ या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अपराधी अंजाम न दे सकें, इसको लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीमावर्ती चौकियों को उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।

Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment