/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/p21apC13kOxI0P97R8Eg.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
भारत से नेपाल के लिए मादक पदार्थें की तस्करी जारी है। नेपाल बॉडर पर गश्त के दौरान एसएसबी और गौरीफंटा पुलिस ने शुक्रवार रात एक नेपाली युवक को पकड़ लिया। उसके पास 8.27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर पर तस्कर दबोचा, ब्राउन शुगर लेकर रहा था
एसएसबी 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर इन दिनों सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एसएसबी वनकटी और गौरीफंटा पुलिस की टीम संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। इसी दौरान नेपाल जाने वाले रास्ते से गुजर रहे एक नेपाली युवक को संदिग्ध देख उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 8.27 ग्राम ब्राउन शुगर नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
भारत से ब्राउन शुगर लेकर नेपाल जा रहा था युवक
इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह पुत्र जनक सिंह निवासी जुगेड़ा धनगढ़ी नेपाल बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने ब्राउन शुगर एक अनजान भारतीय से खुद खाने और बेचने के लिए खरीदी थी। गौरीफंटा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।