/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/kZGfooLsxuLqL3QQFgfi.jpg)
बरेली के थाना विशारतगंज में तैनात हेड कांस्टेबल शाहनवाज खां पर लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने और अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने के आरोप लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को बरेली के थाना विशारतगंज में तैनात हेड कांस्टेबल शाहनवाज खां का तबादला पीलीभीत जिले के थाना माधोटांडा में कर दिया गया था। उन्हें वहां मालखाना का चार्ज देना था। मगर तय समय पर शाहजवाज ने वहां ड्यूटी जॉइन नहीं की और न ही बरेली लौटकर रिपोर्ट की।
अफसरों को सूचना दिए बगैर लापता हो गए दीवान शाहनवाज
आठ अप्रैल को जब विशारतगंज के थाना प्रभारी ने पीलीभीत के माधोटांडा थाने से संपर्क किया तो पता चला कि शाहनवाज 12 फरवरी को ही चार्ज देकर वहां से रवाना हो चुके थे। इसके बाद 9 अप्रैल को जब उनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला दिया, लेकिन उन्होंने न तो छुट्टी ली और न ही किसी अफसर को कोई सूचना दी।
एसएसपी के आदेश पर विभागीय जांच शुरू
बिना इजाजत ड्यूटी से गायब रहने और जिम्मेदारियों से बचने को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न सिर्फ पुलिस की छवि खराब होती है, बल्कि जनता का भरोसा भी डगमगाता है। अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोष साबित होने पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।