Advertisment

प्वाइंट पर खड़े होकर डीएम ने ली सेल्फी.... फिर बोले- ऐसे सेल्फी लेकर करें अपलोड

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रशासन की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया। डीएम के मार्गदर्शन में र्बसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वृहद तिरंगा रैली निकाली।

author-image
Sudhakar Shukla
डीएम अविनाश सिंह की अगुवाई में तिरंगा यात्रा

डीएम अविनाश सिंह की अगुवाई में तिरंगा यात्रा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

डीएम ने गांधी उद्यान से हर घर तिरंगा रैली का किया शुभारम्भ...

बरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रशासन की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वृहद तिरंगा रैली निकाली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गांधी उद्यान से रैली का शुभारम्भ किया। यह रैली गाँधी उद्यान से प्रारम्भ होकर, जिला जज आवास से सर्किट हाउस रोड, सर्किट हाउस चौराहा से होते हुए आयुक्त कार्यालय में स्थित शहीद स्तम्भ पर संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया। तिरंगा रैली के माध्यम से नागरिकों में स्वतंत्रता संग्राम के महत्त्व, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान एवं राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संगठनों, तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ रैली को सफल बनाया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है।

15 अगस्त को घरों पर फहराएं तिरंगा .….

 डीएम ने जनसामान्य से अपील की कि वे 15 अगस्त को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशप्रेम की भावना को और सशक्त करें। तिरंगा सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर जिलाधिकारी ने फोटो खिचवाई। डीएम ने खुद तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर जनमानस को सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया। इसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना का संचार तथा तिरंगे के ऐतिहासिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से तिरंगा रैली का आयोजन...

 रैली में मनोहर भूषण इण्टर कालेज, गुलाब राय इण्टर कालेज, सूरजभान इण्टर कालेज, केडीईएम इण्टर कालेज, कांति कपुर गर्ल्स इण्टर कालेज, सूरजमुखी इण्टर कालेज, गुरु गोविन्द सिंह इण्टर कालेज, लायन्स रोहिला इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज, रामभरोसे लाल इण्टर कालेज, बिशप मण्डल इण्टर कालेज, स्त्री सुधार इण्टर कालेज, द्रोपद्री कन्या इण्टर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इण्टर कालेज, डीएवी कालीचरण उ0मा0वि0, गांधी उ0मा0वि0, कुसूम कुमारी कन्या उ0मा0वि0, शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, मौलाना आजाद इण्टर कालेज, हाफिज सिद्दीकी पंजाबी हायर सेकेंडरी स्कूल, आरएन टैगोर इण्टर कालेज, महावीर प्रसाद कन्या इण्टर कालेज, गुरू नानक खालसा इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं सहित विद्यालयों के स्काउट गाइड/एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

रैली में ये हुए शामिल ...

 बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आलोक कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, आम नागरिक, स्कूली बच्चें और अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment