Advertisment

Shailendra Vikram: बरेली में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की आदमकद मूर्ति स्थापित हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अटल आवासीय विद्यालय, नवाबगंज, बरेली आगमन पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच (आरएसएस) ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने नाथ नगरी अहिल्याबाई होल्कर की आदमकद मूर्ति स्थापित करने का अनुरोध किया।

author-image
Shivang Saraswat
Lokmata Ahilyabai Holkar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अटल आवासीय विद्यालय, नवाबगंज, बरेली आगमन पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच (आरएसएस) ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने नाथ नगरी सर्किट बरेली में महादेव की अनन्य भक्त लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की आदमकद मूर्ति स्थापित करने का अनुरोध किया।

उन्होंने प्रस्ताव दिया कि इस मूर्ति को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली-लखनऊ-दिल्ली NH-24 स्थित तिराहे पर स्थापित किया जाए। शैलेंद्र विक्रम विगत कई वर्षों से इस मूर्ति की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं। पहले उन्होंने सैटेलाइट पर मूर्ति लगाने का प्रयास किया था, लेकिन स्थान की कमी के कारण यह संभव नहीं हो सका।

महिला सशक्तिकरण और सुशासन की मिसाल बनेगी मूर्ति स्थापना

शैलेंद्र विक्रम का मानना है कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा महिला सशक्तिकरण एवं श्रेष्ठ सुशासन की मिसाल बनेगी और रोहिलखंडवासियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।

सांसद-विधायकों की सहमति

छत्रपाल गंगवार (बरेली लोकसभा सांसद)

डॉ. राघवेंद्र शर्मा (विधायक, बिथरी चैनपुर)

डॉ. एम.पी. आर्या (विधायक, नवाबगंज)

डॉ. श्याम विहारी (विधायक, फरीदपुर)

कुंवर महाराज सिंह (एमएलसी)

अशोक पाल (जिलाध्यक्ष, पाल क्षत्रिय सेवा समिति, बरेली)

शिवनाथ पाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक

शैलेंद्र विक्रम ने सरकार से इस मांग को पूरा करने का अनुरोध किया, ताकि बरेली में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की ऐतिहासिक विरासत को सम्मान मिल सके।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment