Advertisment

मेगा फूड पार्क में बाढ़ से बचने के लिए कराई स्टोन पिचिंग

बहेड़ी के मेगा फूड पार्क को किच्छा नदी की बाढ़ से बचाव के लिए अब स्टोर पिचिंग (पत्थर बिछाने) का कार्य पूरा हो गया है। अफसरों का दावा है कि अब पार्क में नदी का पानी घुसने की समस्या से निजात मिलेगी।

author-image
Sudhakar Shukla
stone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बहेड़ी के मेगा फूड पार्क को किच्छा नदी की बाढ़ से बचाव के लिए अब स्टोर पिचिंग (पत्थर बिछाने) का कार्य पूरा हो गया है। अफसरों का दावा है कि अब पार्क में नदी का पानी घुसने की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं, कारोबारियों ने भी कार्य पर संतोष जाहिर किया है।
यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबंधक मंसूर कटियार के मुताबिक नदी का पानी पार्क में घुसने से फैक्टरियों के बसने में अड़चन थी। करीब 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट डेयरी क्राफ्ट नदी की सीमा के करीब था। जिस पर फैक्टरी मालिक ने जिला और मंडलीय उद्योग बैठक में आपत्ति दर्ज कराई थी। मामले पर यूपीसीडा ने बाढ़ खंड से समन्वयक कर नदी से हो रहा कटान रोकने के लिए कार्रवाई शुरू की। शुरुआत में 50 लाख रुपये के बजट से बैरियर लगाए गए पर वे प्रभावी नहीं रहे। लिहाजा, साढ़े पांच करोड़ के बजट से स्टोर पिचिंग का कार्य शुरू कराया जो पूरा हो गया है।
इधर, प्रोजेक्ट हेड हर्षित का कहना है कि बाढ़ खंड की ओर से नदी का कटान रोकने के लिए स्टोन पिचिंग का कार्य पूरा हो गया है। यह प्रभावी होगा या नहीं यह नदी में बाढ़ की स्थिति होने पर ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पिचिंग का कार्य मजबूत प्रतीत हो रहा है। उम्मीद है कारगर रहेगा।

कैलाश नदी पर जल्द पूरा होगा कटान निरोधक कार्य


फरीदपुर कैलाश नदी पर बाढ़ खंड की ओर से कराए जा रहे स्टोन पिचिंग कार्य का एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने निरीक्षण किया। एक्सईएन बाढ़ खंड नीरज कुमार के मुताबिक 300 मीटर लंबाई में पिचिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इससे गांव में बाढ़ का प्रकोप थमेगा। एमएलसी ने पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। यहां एसडीओ वीरेंद्र सिंह, ग्राम खजुरिया के प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment