Advertisment

Bareilly News: नशे के लिए घोंट दिया दोस्त का गला, दोनों हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अब्दुल कादिर की हत्या करने के आरोपी उसके दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्यारोपियों में मोहनपुर निवासी बबलू उर्फ नसरुद्दीन और तनवीर हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी WhatsApp Image 2025-05-04 at 10.49.22
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अब्दुल कादिर की हत्या करने के आरोपी उसके दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हत्यारोपियों में मोहनपुर निवासी बबलू उर्फ नसरुद्दीन और तनवीर हैं। कैंट पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

नशे को लेकर तीनों दोस्तों के बीच हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात तीनों दोस्तों के बीच नशे को लेकर विवाद हुआ था। तभी अब्दुल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। 26 अप्रैल को कौसर अली ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि उनके बेटे अब्दुल कादिर आरोपी बबलू और तनवीर ने मिलकर हत्या कर दी और शव को जंगल में चकरोड पर फेंक दिया। पुलिस ने शव ठिरिया निजावत खां के पास से 26 अप्रैल की सुबह बरामद किया था।

हत्या को हादसे का रूप देने को फेंकी थी जहरीली दवा की शीशी

वहीं, मौके पर अब्दुल कादिर की बाइक, जहरीली दवा की शीशी और इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज पड़ी मिली थी। यानी आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पर हत्यारोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। 

25 अप्रैल की रात घर से बुलाकर ले गए थे हत्यारोपी

परिजनों के अनुसार 25 अप्रैल की शाम 06 बजे दोनों दोस्त अब्दुल कादिर को घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने कादिर की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कई बार कादिर को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। शनिवार सुबह भी कादिर के मोबाइल पर कॉल जाती रही, लेकिन रिसीव नहीं हो सकी। 26 अप्रैल की सुबह करीब 07 बजे ग्रामीणों ने फूलों वाली बगिया के पास चकरोड पर कादिर का शव पड़ा देखा था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment