Advertisment

फर्जी स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई, बीएसए ने जारी किए निर्देश

जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिले में चल रहे कई ऐसे स्कूलों की पहचान की गई है, जो बिना सरकारी अनुमति के बच्चों का भविष्य दांव पर लगा रहे थे।

author-image
Sudhakar Shukla
School

UP School

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिले में चल रहे कई ऐसे स्कूलों की पहचान की गई है, जो बिना सरकारी अनुमति के बच्चों का भविष्य दांव पर लगा रहे थे।

इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है। इसमें बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए है कि अब सभी स्कूलों को अपने मुख्य गेट पर अपनी मान्यता से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से लिखनी होगी।इस नए नियम के तहत स्कूलों को बताना होगा कि उनकी मान्यता किस कक्षा तक वैध है, किस बोर्ड से संबद्ध हैं, उनकी मान्यता की वैधता कब तक है आदि जानकारी लिखनी होगी। इसके साथ ही यह जानकारी ऐसी जगह पर लिखी होनी चाहिए, जहां हर आने-जाने वाला व्यक्ति इसे आसानी से पढ़ सके।

अभिभावकों को मिलेगा सुरक्षा कवच

बीएसए ने साफ कर दिया है कि जो स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का मानना है कि इस कदम से न केवल अवैध स्कूलों पर लगाम लगेगी, बल्कि अभिभावकों को भी सही जानकारी मिलेगी। इससे वह अपने बच्चों का दाखिला किसी भी अवैध या फर्जी स्कूल में कराने से बचेंगे।

Advertisment
Advertisment