Advertisment

पिकअप से कुचलकर छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रिठौरा में चावल से लोड पिकअप वाहन ने साइकिल से घर जा रहे छात्र को दो बार कुचल दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चार घंटे तक हंगामा काटा।

author-image
Sudhakar Shukla
vim
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

चावल नदी पिकअप ने साइकिल से घर जा रहे छात्र को दो बार कुचल दिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चार घंटे तक हंगामा किया। चावल लदी पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने आढ़त को भी सील कर दिया है। वाहन नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कस्बे के दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में पढ़ने वाला छात्र विमल पटेल (15) बृहस्पतिवार को छुट्टी के बाद घर इज्जतनगर के गांव म्यूड़ी रानी मेवा कुंवर साइकिल से जा रहा था। इस दौरान कमल गुप्ता की आढ़त के सामने चावल लदी पिकअप को ड्राइवर बैक कर रहा था। गाड़ी पीछे ले जाते हुए उसने छात्र पर चढ़ा दी। राहगीरों के चीखने के बाद भी चालक इस कदर जल्दबाजी में रहा कि छात्र को वाहन ने दोबारा रौंद दिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पिकअप को आढ़त के अंदर खड़ी कर भाग गया।

सूचना पर पिता दुर्गा प्रसाद, माता राजेश्वरी देवी, भाई कौशल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वे चालक एवं गाड़ी की तलाश में आढ़त के अंदर घुस गए। चार घंटे तक काफी हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सीओ नवाबगंज गौरव सिंह भी आ गए। बेकाबू भीड़ किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थी। सभी ड्राइवर एवं गाड़ी मालिक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे।

Advertisment

चावल को सरकारी राशन की दुकान का अनाज बताया

मामला तब और तूल पकड़ गया जब परिजनों ने पिकअप में लगे चावल को सरकारी राशन की दुकान का अनाज बताया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पकड़ ली। काफी बहस के बाद एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार विदित कुमार मौके पर पहुंचे। भीड़ शांत नहीं हुई और राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि कुछ साल पहले इसी आढ़त के मालिक के खिलाफ ऐसी ही कालाबाजारी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तब पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी, मंडी समिति के सचिव संतोष कुमार, एआरओ विवेक श्रीवास्तव, शहनवाज, अमीन प्रेमराज, हल्का लेखपाल दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और गोदामों की जांच की। यहां चावल, बाजरा आदि मिला। एक दुकान में सरकारी कट्टों में भी अनाज मिला तो पूरी आढ़त को सील कर दिया गया। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया तथ्यों की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आढ़त को सील किया गया है। चावल लदी पिकअप हाफिजगंज पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दी गई है।

विमल पटेल दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था। प्रधानाचार्य आशीष कुमार सिंह ने बताया वह बहुत शांत स्वभाव का था। वह पढ़ने में बहुत होशियार था। जैसे ही उसके एक्सीडेंट की खबर कॉलेज पहुंची, स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। छात्र के निधन से वह सब दुखी हैं।

Advertisment
Advertisment