Advertisment

Bareilly News: बरेली में छात्र पर बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल

बरेली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ दो युवकों ने लात-घूंसे से मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक छात्र के ऊपर थप्पड़ बरसा रहा है, जबकि दूसरा युवक उसकी मदद कर रहा है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Student was kicked
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ दो युवकों ने लात-घूंसे से मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक छात्र के ऊपर थप्पड़ बरसा रहा है, जबकि दूसरा युवक उसकी मदद कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पिटने वाले छात्र के पिता की तरफ से थाना इज्जतनगर में तहरीर दी गई है। 

इज्जतनगर इलाके का मामला, कॉलेज से लौट रहा था छात्र

बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया कि वेदांत सिंह फरीदपुर रोड स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है।  21 मार्च को वह कॉलेज से घर लौट रहा था। कॉलेज की बस ने उसे सनसिटी विस्तार कॉलोनी गेट पर उतारा। तभी वहां पहुंचे आधा दर्जन से ज्यादा युवक जबरदस्ती उसे बैठाकर किसी सूनसान जगह ले गए। जहां उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई। 

पीड़ित छात्र के पिता ने तहरीर दी, पुलिस मामले की जांच कर रही

धारदार हथियार से हमला करने का आरोप है। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। युवकों के बीच मारपीट क्यों हुई इसका पता लगाा जा  रहा है। वीडियो में पीटने वाले युवक छेड़खानी की बात कहते नजर आ रहे हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

bareilly crime bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment