/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-2025110-2025-11-08-17-00-42.jpg)
छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को कंबल वितरित किए
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
एसआरएमएस मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों सर्दी आरंभ होने से पहले ही ग्रामीणों को कंबल बांट कर उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया। फैमिली एडाप्टेशन प्रोग्राम के अंतर्गत एमबीबीएस 2022 बैच के विद्यार्थी पिछले दिन भोजीपुरा के गांव अंबरपुर पहुंचे। कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर (डा.) अभिनव पांडेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने यहां पर घर घर जाकर ग्रामीणों को 220 से ज्यादा कंबल वितरित किए। विद्यार्थियों ने पढ़ने वाले बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर जैसी स्टेशनरी सामाग्री भी प्रदान की। इसके साथ ही ग्रामीणों को सर्दी में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए भी जागरूक किया। डा.अभिनव पांडेय ने कहा कि मेडिकल के विद्यार्थियों ने गांव को गोद लिया है। इसी के विद्यार्थियों ने जेब खर्च बचा कर स्वयं कंबल के साथ स्टेशनरी खरीदी और उसे ग्रामीणों में वितरित किया गया। इससे विद्यार्थियों को वहां की जरूरतों और दिक्कतों से भी रूबरू होने का मौका मिला। साथ ही समाजसेवा का भी जज्बा पैदा हुआ। इस अवसर पर डा.रकुल, डा.नीलेश सिंह, डा.प्रीति, डा.दिव्यांशु, रिशिल शर्मा, पूजा यादव, हफीज अहमद और सोमपाल गंगवार मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-2025102-2025-11-08-17-02-13.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us