/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/sasCO5WYUKaC651T836Z.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
CSIR-NET (Mathematical Sciences) के परिणाम में अनुप्रयुक्त गणित विभाग के चार छात्रों का चयन हुआ। शिवांगी वर्मा ने JRF प्राप्त किया, जबकि अंशिका अग्रवाल और ऋषभ पांडेय ने NET (LS) परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके साथ ही एम.एस.सी. अंतिम वर्ष के छात्र अंकित कुमार ने NET-Ph.D. की पात्रता प्राप्त की। विशेष रूप से ऋषभ पांडेय ने BPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेक्चरर की नौकरी प्राप्त की है।
सभी विद्यार्थियों को बधाई दी
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह एवं कुलसचीव श्री संजीव कुमार सिंह ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं, डीन एकेडेमिक प्रो. एस.के. पांडेय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी, डीन एफ.ई.टी. प्रो. शोभना सिंह ने विद्यार्थियों को और भी ऊँचाइयाँ छूने का आशीर्वाद दिया एवं विभागाध्यक्ष प्रो. मदन लाल ने सतत् प्रगति के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।