/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/eCImGWSglFJitrS1rZVN.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना सुभाषनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोतस्करी के तीन आरोपियों को दबोच लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। घायल होने वाला आरोपी रामपुर का रहने वाला असलम है।
सुभाषनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रविवार 23 मार्च की रात करीब 2:30 बजे चेकिंग के दौरान मुखबिर ने कुछ संदिग्ध लोगों के बिना नंबर की कार में फत्तेपुर के जंगलों की तरफ घूमने की सूचना दी। पुलिस टीम ने इटौआ मोड़ से फत्तेपुर जाने वाली सड़क पर कार को रोकने की कोशिश की। तभी कार सवार लोग गाड़ी से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पकड़े गए आरोपियों में एक रामपुर और दो बरेली के रहने वाले
इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पकड़ा जाने वाला असलम पुत्र असगर अली निवासी मजार टाट समिया मोहल्ला बेलदरान थाना गंज जिला रामपुर है। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों असफाक उर्फ आशू पुत्र मो हनीफ निवासी बानखाना थाना प्रेमनगर जिला बरेली और मो शफीक उर्फ ननका पुत्र तुल्लन खां निवासी मंसूरी मस्जिद के पास मलूकपुर बाजदारान थाना किला बरेली को भी गिरफ्तार किया है।
रामपुर के गैंग ने की थी सुभाषनगर में वारदात
आरोपियों के पास पास तमंचा, कारतूस एक छुरा, बांका, छुरी, तीन रस्सी और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की अर्टिगा कार बरामद हुई। घायल अभियुक्त असलम को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पूछताछ के दौरान असलम ने बताया कि 18 मार्च को थाना सुभाषनगर क्षेत्र में हुई घटना उसने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। उसने अपने साथी सिकन्दर पुत्र शौकत अली, सुहैल उर्फ लाला पुत्र नन्हें निवासी फूलों वाली बगिया थाना गंज जिला रामपुर, यासीन पुत्र सईद मुल्ला उर्फ नन्हें खूनी और मोहसीन पुत्र नन्हें निवासी बजरिया खानसामा थाना गंज जिला रामपुर के साथ मिलकर की थी।