Advertisment

Bareilly News: सुभाषनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे दबोचे, पैर में गोली लगने से एक घायल

बरेली जनपद के थाना सुभाषनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश एक महिला का कुंडल लूटने के बाद फरार हो गए थे।

author-image
Sanjay Shrivastav
Subhash Nagar police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जनपद के थाना सुभाषनगर पुलिस ने सोमवार देर शाम मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में एसआई राहुल शर्मा भी घायल हुए हैं। लुटेरों के पास दो तमंचे, कारतूस और 08 हजार रुपये बदामद हुए।

वाहन चेकिंग के दौरान सुभाषनगर पुलिस को मिली सफलता

सीओ सिटी तृतीय ने बताया कि सोमवार देर शाम चेकिंग केदौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोगों के आने की सूचना मिली। पुलिस ने करगैना चौकी के पास घेराबंदी की तो बाइक सवार मदर पब्लिक स्कूल के पीछे की ओर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो लुटेरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगाने से एक बदमाश अयान के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

पकड़े गए लुटेरों में एक पुराना शहर और दो चनेहटा के रहने वाले

तभी पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, जो पुराना शहर के जगतपुर गौंटिया मोहल्ला निवासी अयान पुत्र बबलू खान है। उसके पास एक तमंचा और कारतूस बरामदहुए। पुलिस ने कांबिंग के दौरान बाकी दोनों लुटेरों को भी पकड़ लिया, जो कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनहेटा निवासी इमरान पुत्र इकबाल हुसैन और अबरेज पुत्र आबिद अली हैं। इमरान के पास भी तमंचा और कारतूस बरामद हुए। 

चार दिन में लूट की दो वारदातों को दिया था अंजाम

सुभाषनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने 09 जून को करगैना बाजार में एक महिला का कुंडल लूटा था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए थे। इसके बाद 13 जून को किला चौकी के टेंपो सवार महिला से कुंडल और पर्स लूटा था। पुलिस ने घायल लुटेरे अयान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल हुए दरोगा का भी इलाज चल रहा है।

Advertisment
Advertisment