/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/zcQvbg3TN27itsDcZKif.jpg)
courtesy : DD SPORTS
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के दिव्यांग छात्र वासु तिवारी ने Special Olympics World Winter Games, Italy में Gold Medal एवं Silver Medal जीतकर देश का नाम रौशन किया।
सामान्य ओलम्पिक की भांति स्पेशल ओलम्पिक अन्तराष्ट्रीय संगठन है। जो international Olympics Association से सम्वद्ध है । यह संस्था विश्व के लगभग 200 से अधिक देशों में कार्यरत है। सामान्य ओलिम्पिक की भाँति हर 4 वर्ष के अन्तराल के बाद Special Olympics World Summer Games एव Special Olympics World Winter Games का आयोजन कराती है।
1500 स्पेशल एथलीट्स ने 8 विंटर स्पोर्ट्स में दिखाया दम
वर्ष 2025 में स्पेशल ओलम्पिक इन्टरनेशनल द्वारा Special Olympics World Winter Games का आयोजन 08 से 15 मार्च 2025 तक (ट्यूरिन) इटली में आयोजित किया गया था। विश्व के विभिन्न देशों से1500 स्पेशल एथलीटों ने 8 प्रकार के (Winter Sports) खेलों में प्रतिभाग किया। उसमे उत्तर प्रदेश के 02 एथलीट, वासु तिवारी एवं तान्या ने स्नोशोइंग (Snowshoeing winter Sport) मे प्रतिभाग किया। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के स्पेशल एथलीट वासु तिवारी ने 50(M) मे स्वर्ण पदक तथा 25(M) में रजत पदक जीतकर अपने संस्थान के साथ बरेली, उत्तर प्रदेश व देश का परचम पहराया।
2002 से ही बरेली के स्पेशल एथलीट्स को पहचान दे रहा संस्थान
जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के पूर्व महासचिव प्रोफेसर अमिताव मिश्रा ने वासु तिवारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। डाo मिश्रा ने कहा कि 2002 में उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलम्पिक स्टेट चैप्टर के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद से ही बरेली ने अपने स्पेशल एथलीटों में प्रतिमा देखी हे । वासु असाधारण थे। वे खेलो में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए एक दशक से प्रयास कर रहे थे। आज यह स्वर्णिम क्षण आया। संस्थान की निर्देशिक एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत,उत्तर प्रदेश की पूर्व क्षेत्रीय निर्देशिका शाश्वती नंदा ने कहा कि बरेली को और अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने स्पेशल ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला एवं कोच आकाश सक्सेना को सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोच आकाश सक्सेना की मेहनत से वासु तिवारी ने रचा इतिहास
वासु तिवारी के कोच आकाश सक्सेना अध्यापक, कम्पोटिज विद्यालय, मडवां वंशीपुर, विकास क्षेत्र मीरगंज, बरेली एवं स्टेट ट्रेनर, स्पेशल ओलम्पिक भारत, उत्तर प्रदेश ने बताया कि वासु तिवारी को world winter Games में प्रतिभाग कराने के लिए वर्ष 2017 से प्रशिशित कर रहे है। इस क्रम में वासु तिवारी, आकाश सक्सेना के साथ वर्ष 2020 2023. 2024 व 2025 में स्पेशल ओलम्पिक भारत द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नरकण्डा, शिमला, हिमाचल प्रदेश मे प्रतिभाग किया था। अन्त में 200 स्पेशल एथलीटों में से world winter Games के लिए वासु तिवारी चयनित हुआ। उनके कोचआकाश सक्सेना ने वासु तिवारी के देश के लिए स्वर्ण व रजत पदक जीतने पर प्रसन्नता जाहिर की ओर कहा कि आज उनका वासु को दिया गया प्रशिक्षण सफल हुआ।
स्वर्ण और रजत पदक जीतकर वासु तिवारी ने रचा इतिहास
वासु तिवारी के पिता डा० अशोक तिवारी, निदेशक, केंद्रीय पक्षी अनुसन्धान संस्थान आईवीआरआई, इज्जत नगर तथा माता डा संगीता तिवारी, अपर निदेशक पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन कार्यरत हैं। वासु की छोटी बहन गौरी तिवारी, नोएडा में एलएलबी, तृतीय वर्ष की छात्रा है। जैसे ही परिवार को वासु के स्वर्ण और रजत पदक जीतने की बात सुनी तो उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पडी। वासु के माता व पिता ने इस उपलब्धि के लिए जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डा० अमिताभ मिश्रा एवं निदेशकशाश्वती नंदा एवं कोच आकाश सक्सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि वासु ने संथान के साथ देश को भी गौरवान्वित किया।
जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के प्रशासक एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत, उ्oप्र० के पर्व राज्य कार्यक्रम प्रब्धक हर्ष चौहान ने वासु तिवारी की इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया। प्रानाध्यापक सोनल भाटिया, हेमा चौहान, ममता दिवाकर, रूकसार खान, फारिया, रजनी गंगवार, सोनम पाण्डेय, काजल यादव, नाजिया इरफान एवं कलीनिकल डायरेक्टर एक राम सिंह ने वासु तिवारी को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि ऐसे ही वासु एवं संस्थान के अन्य स्पेशल एथलीट भी देश व संस्थान का नाम रोशन करे।