Advertisment

सुधांशु महाराज का जन्मदिन 4 मई को मंडपम प्रगति मैदान में

विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु महाराज का 70 वां जन्मदिन नई दिल्ली के मंडपम, प्रगति मैदान में 4 मई को मनाया जाएगा। मंडल के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बरेली से दिल्ली जाने की व्यवस्था वातानुकूलित बसों द्वारा गई है ।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
u
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु महाराज का 70 वां जन्मदिन नई दिल्ली के मंडपम, प्रगति मैदान में 4 मई को मनाया जाएगा। मंडल के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लोगों  के लिए बरेली से दिल्ली जाने  की व्यवस्था वातानुकूलित बसों द्वारा गई है । 
महामंत्री पवन अरोड़ा में बताया कि सुधांशु महाराज के जन्मदिन में संत मुरारी बापू ,   महामंडलेश्वर कैलाशानंद  गिरि महाराज, योग ऋषि रामदेव महाराज, विजय कौशल, परमार्थ निकेतन हरिद्वार के चिंदानंद  महाराज, आचार्य बालकृष्ण, डॉक्टर चिन्मय पंड्या, आचार्य संजीव ठाकुर, ओम बिरला अध्यक्ष लोकसभा राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री भारत सरकार, पीयूष गोयल केंद्रीय उद्योग मंत्री, मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री, दिनेश चंद केंद्रीय संरक्षक विश्व हिंदू परिषद  विशिष्ट अतिथि के रूप में जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधार रहे हैं ।

त्रिवटी नाथ मंदिर से रवाना होगी बस

संदीप मेहरा ने  बताया कि बसे रविवार 4 मई  को प्रातः 7:00 बजे त्रिवटी नाथ मंदिर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी ।  सभा में महेंद्र गंगवार, संजय गर्ग, मोहन लाल कालरा,  नूतन मिश्रा, नरेंद्र नाथ खुराना, महेंद्र पाठक, संजीव अग्रवाल, सोमेश वार्ष्णेय, प्रमोद सक्सेना, राज कुमार चोपड़ा, संजीव अग्रवाल  ने अपने विचार व्यक्त किए।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment