/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
गोरखपुर-जोधपुर के बीच रेलवे 12 से 27 जून तक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन में 20 कोच लगाए गए हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के सीपीआरओ की ओर से जारी हुई सूचना के तहत 04829 समर स्पेशल प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 4:15 बजे जाेधपुर से डेगाना वाया छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन शुक्रवार को सुबह 9:51 बजे बरेली जंक्शन आएगी।
रविवार को तड़के चार बजे जोधपुर पहुंचेगी
यहां से 9:56 बजे रवाना होकर लखनऊ, अयोध्या कैंट, खलीलाबाद होते हुए रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 04830 समर स्पेशल शुक्रवार को रात 11:25 बजे गोरखपुर से चलकर बस्ती, अयोध्या, लखनऊ होते हुए शनिवार को सुबह 9:31 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। यहां से 9:33 पर रवाना होकर मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, चुरू, डेगाना, मेड़ता रोड होते हुए तीसरे दिन रविवार को तड़के चार बजे जोधपुर पहुंचेगी।