Advertisment

हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने सुशील

अक्षय तृतीया पर हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली की मुख्य कार्यकारी सदस्यों की एक मीटिंग श्री हरि मंदिर कार्यालय में सम्पन्न हुई जिस मे आज सभी सदस्यों ने एक मत हो कर सुशील अरोरा को अध्यक्ष पद पर मनोनीत िकया।

author-image
Sudhakar Shukla
ak8

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अक्षय तृतीया पर हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली की मुख्य कार्यकारी सदस्यों की एक मीटिंग श्री हरि मंदिर कार्यालय में सम्पन्न हुई जिस मे आज सभी सदस्यों ने एक मत हो कर सुशील अरोरा को अध्यक्ष पद पर मनोनीत िकया।

अश्वनी ओबेरॉय को उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चयन हुआ। मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने वा अन्य सदस्यों द्वारा दोनों का माल्यार्पण किया गया। अभी थोड़े दिन पहले ही पूर्व अध्यक्ष  श्री सतीश खट्टर जी के निधन  के कारण प्रधान पद रिक्त हुआ था। आज की मीटिंग में सचिव रवि छाबड़ा एवं कार्यकारणी समिति के सभी  सदस्य उपस्थित रहे।

ठाकुर जी के श्री चरणों के दर्शन कर परिक्रमा की गई

ak1

दूसरी ओर श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा भजन संध्या हुई। सभी सदस्यों द्वारा ठाकुर जी के श्री चरणों के दर्शन कर परिक्रमा की गई और भजनों के माध्यम से महिला सदस्यों  द्वारा अपनी अपनी हाजरी लगाई गई। ऐसी मान्यता है पूरे वर्ष में केवल आज ही के दिन सब मंदिरों में श्री ठाकुर की के श्री चरणों के दर्शन आम जनता को होते है।  अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी उपस्थित भक्तजनों को अक्षय तृतीया की महिमा बताई और सभी को बधाई भी दी।  सेवा में रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा,नीलम साहनी,नीलम लुनियाल,नेहा आनंद,विमल सोंधी,सीमा तनेजा,निशा लखयानी,अलका छाबड़ा,सोनिका आहूजा,नीलम ओबेरॉय,रजनी लूथरा आदि सदस्यों में भजन प्रस्तुति दी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment