/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/G9q0No1KEmaG77uryVEX.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई बरेली ने कचहरी परिसर स्थित जिला कार्यालय पर स्वाध्याय मंडल का आयोजन किया। कार्यक्रम में "भूमि अधिग्रहण अधिनियम" विषय पर वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी कुमार राना ने अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ओमपाल सिंह ने की। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया कि स्वाध्याय मंडल का उद्देश्य अधिवक्ताओं को कानूनी विषयों पर अद्यतन जानकारी प्रदान करना और उनकी विशेषज्ञता को विकसित करना है।
वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं ने साझा किए अपने विचार
स्वाध्याय मंडल में ईश्वरी प्रसाद वर्मा, पूरन लाल प्रजापति, अनुज कांत सक्सेना, सरनाम सिंह, अरविंद सिंह, सत्यभान तोमर, विनोद कनौजिया, नवीन शर्मा, प्रेम सिंह, स्वाध्याय मंडल प्रभारी रुपेश कुमार, कमल कुमार, गौरव राठौर, अर्पिता सक्सेना, संध्या आर्य, गीता कश्यप सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और भूमि अधिग्रहण अधिनियम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।