Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दीपक जलाकर मिठाई की वितरित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को खुली छूट देने तथा आपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने दीपक जलाकर, मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
sweet

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को खुली छूट देने तथा आपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने मासिक मीटिंग के दौरान उपजा प्रेस क्लब में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज और प्रदेश अध्यक्ष नंदू सिंह तोमर के नेतृत्व में दीपक जलाकर, मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि संगठन के युवाओं में महिलाओं में व्यापारियों में अपने देश के लिए अपार उत्साह है और ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो जब से कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हुआ है तब से हर भारतवासी के खून में उबाल आ रहा है। हर देशभक्त इस बात से त्रस्त है, हर हिंदू यह चाहता है कि इन आतंकवादी और इनके सरपरस्त पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करके इनके द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद का खात्मा अब हो जाना चाहिए। 

हमारी सेना का मनोबल हिमालय की चोटी की ऊंचाई जैसा उच्चतम

इस दौरान जिला अध्यक्ष महिला प्रियंका कपूर , अंकुर चौहान ने कहा कि अब एक होकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हमारी सेना का मनोबल हिमालय की चोटी की ऊंचाई जैसा उच्चतम रखने में अपना योगदान देकर अपनी देश के प्रति भक्ति को सिद्ध करें ताकि कश्मीर में की गई शहादत का बदला लिया जा सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक पवन सक्सेना , धर्मेंद्र सक्सेना , परमेंद्र माहेश्वरी , रतन शर्मा  , व्यापार मंडल के मंडल प्रभारी विशाल मेहरोत्रा द्वारा मिठाई वितरण की गयी। कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया, प्रदेश प्रभारी कमल जगवानी , मंडल अध्यक्ष  अनुराधा सक्सेना , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , एनजीओ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा, महानगर अध्यक्ष सुषमा गौतम , मंडल अध्यक्ष सुदेश गुप्ता , जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान , व्यापार मंडल अध्यक्ष मंजीत सिंह नागपाल , पंकज सिंह , जीतू देवनानी , गिरीश कपूर , विमल भारद्वाज , शरद शर्मा , गोविंद टिकियानी, अनुराग महरोत्रा , शानू काजमी , आशुतोष शर्मा , अनिल कश्यप , सुमन भाटिया , संजू भाटिया , नितेश शर्मा , निखिल शर्मा , आयुष गुप्ता , सचिन गुप्ता , कमल जगवानी , सचिन पाठक , आशीष मौर्य , सतीश गुप्ता , मनोज शर्मा , मनोज सहगल , रजत अग्रवाल , महेश पंडित , सुशील भास्कर , आशीष सक्सेना , मोनिका सिंह , हिना , बंदना , नीतू गोस्वामी , स्वाती , जैनब , गीता दोहरे ,डिंपल मोदिरता , राधा , चित्रा गंगवार , पूनम , तरुण कपूर  , दिया आदि मौजूद रहे।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment