/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/Qf3PaHzZ93bArsYu92Zq.jpg)
उर्स-ए-ताजुश्शरिया के मुबारक मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ां वारसी ने दरगाह आला हजरत स्थित मजार पर हाज़री दी, ओर देश की तरक़्क़ी की दुआ मांगी। उन्होंने कहां कि हज़रत ताजुश्शरिया की शख्सियत बेमिसाल है।
बरेली हज सेवा समिति ने हाज़री देकर मांगी अमन की दुआ
ताजुश्शरिया ने इल्म के रास्ते से बरेली का नाम दुनियाभर में रोशन किया। आला हजरत फ़ाज़िले बरेलवी इमाम अहमद रज़ा ख़ां के मिशन को आगे बढ़ाया। बरेली वासी खुश क़िस्मत हैं, जो उन्हें हज़रत ताजुश्शरिया का दीदार हुआ। यही दुआ है कि देश-विदेश से जो ज़ायरीन उर्स में शिरकत के लिए आए हैं, अल्लाह पाक हज़रत ताजुश्शरिया और बुजुर्गों के वसीले से हाज़रिन की दुआओं को कुबूल फ़रमाए।
दरगाह पर हाजिरी देने वालों में ये रहे शामिल
दरगाह आला हजरत स्थित खानकाह ताजुश्शरिया काजी-ए-हिंदुस्तान और सज्जादानशीन हज़रत मुफ्ती असजद रजा खां कादरी की ज़ेरे सरपरस्ती में उर्स की महफ़िल का आगाज़ हुआ। अल्लाह उनको और उनके मेम्बर्स को हमेशा सलामत रखे। इस मौके पर पम्मी ख़ां वारसी, तसव्वर हुसैन, हाजी साकिब रज़ा ख़ां, बब्लू, यासीन आदि शामिल रहे।
उर्स -ए-ताजुश्शरिया में उमड़ रही भीड़
उर्स-ए-ताजुश्शरिया का सोमवार को दूसरा दिन रहा। उस में जायरीनों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। देश ही नहीं विदेशों से भी जायरीन उर्स के मुबारिक मौके पर ताजुश्शरिया की दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)