/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/UuTfOlliCzh3XvLODpiY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
समाज कल्याण शिक्षा सेवा ट्रस्ट एवं ग्लोबल एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अर्बन को-ऑपरेटिव सभागार में भव्य 'रुहेलखंड गौरव सम्मान समारोह' का आयोजन गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुआ। इस आयोजन की रूपरेखा अध्यक्ष सतेन्द्र पटेल, प्रभारी संजीव अवस्थी एवं कार्यक्रम संयोजक मुनीश गुप्ता द्वारा तैयार की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।
शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वालों का सम्मान
मुख्य अतिथि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार एवं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को 'रुहेलखंड गौरव सम्मान' से सम्मानित किया। इस अवसर पर समीशन कोचिंग से यमन कुमार, ओमेगा क्लासेस से मोहम्मद कलीमुद्दीन, रिलाइज कोचिंग से अजय शर्मा, विद्या क्लासेस से रंजीत गंगवार, पारस कंप्यूटर सेंटर से बंटी ठाकुर तथा सरस्वती विद्या मंदिर से वेद यादव को स्मृति चिह्न व सम्मान पत्र प्रदान कर उनके शैक्षिक योगदान की सराहना की गई। सम्मान समारोह में शिक्षा जगत की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने की प्रेरणादायक पहल की गई।
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
संस्था के संरक्षक विजय पटेल एवं विशिष्ट अतिथियों पार्षद छंगामल मौर्य, अजय रत्नाकर, चंद्रपाल राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम बहादुर मौर्य तथा मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने समारोह में प्रतिभावान एवं कुशल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रम न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति प्रेरित भी करते हैं।
क्विज प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
ग्लोबल एजुकेशन द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों मिर्णाली शर्मा, कसक मौर्य, रिया चौहान, प्रीति राठौर, वंशिका गोल, अमल गुप्ता, नैतिक सहाय, राहुल कुमार एवं तेज सिंह को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और लगन के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यक्रम में राजन कुमार, दलवीर सिंह, अभिषेक चंद्रा, रिया, अरिषा, कैलाश गंगवार, पी. के. गंगवार, नीरज सक्सेना, राकेश सक्सेना, मोहित शर्मा, डॉक्टर राफिया शबनम, डॉक्टर आशुतोष प्रिय, हरीश भल्ला, सर्वेश कुमार मौर्य, सरदार कमलजीत सिंह, उद्यम सिंह पंवार, राकेश कुमार मिश्रा और प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन कालरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।