/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/ZMKZ7PEFBBPYRbUT8ucY.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल 31 मार्च से 30 जून तक मथुरा जंक्शन-टनकपुर के बीच विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन अप-डाउन सप्ताह में चार-चार दिन चलाई जाएगी। रविवार को ट्रेन नंबर और समय सारणी जारी कर दी गई। इस ट्रेन के संचालन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और मां पूर्णागिरि जाने आने वाले श्रद्धालुओं को खासी सहूलियत मिलेगी।
टनकपुर से रवाना होकर 22 बजे बरेली इज्जतनगर पहुंचेगी
इज्जतनगर रेल मंडल कार्यलय के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन 30 जून तक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टनकपुर से शाम 4:45 बजे चलने के बाद 22:00 बजे इज्जतनगर, 6:40 बजे बरेली सिटी, 6:57 बजे बरेली जंक्शन आएगी। इसके बाद रात 7:40 बजे बदायूं और 11:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।
मथुरा जंक्शन से शाम 4:57 बजे रवाना होगी
वापसी में ट्रेन नंबर 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर 30 जून तक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को मथुरा जंक्शन से शाम 4:57 बजे चलने के बाद 7:35 बजे बदायूं, रात 8:37 बजे बरेली जंक्शन, 9:00 बजे बरेली सिटी, 9:20 बजे इज्जतनगर आएगी, और भोजीपुरा, पीलीभीत, खटीमा होते हुए रात 11:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन संचालन की तैयारी पूरी है।