Advertisment

चोर समझकर टैंकर चालक व एसओजी कर्मी को पीटा

ग्रामीणों ने चोर समझकर टैंकर चालक व एसओजी टीम के सिपाही की पिटाई लगा दी। बाद में सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाया। हस्पतिवार दोपहर आंवला-भमोरा रोड पर पथरा गांव में सड़क किनारे एक टैंकर चालक टैंकर से तेल चोरी कर रहा था।

author-image
Sudhakar Shukla
fight

प्रतीकात्मक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ग्रामीणों ने चोर समझकर टैंकर चालक व एसओजी टीम के सिपाही की पिटाई लगा दी। बाद में सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाया।बृहस्पतिवार दोपहर आंवला-भमोरा रोड पर पथरा गांव में सड़क किनारे एक टैंकर चालक टैंकर से तेल चोरी कर रहा था। इसी दौरान इधर से गुजर रही एसओजी की टीम की गाड़ी जैसे ही वहां रुकी। आरोपी टैंकर चालक मौके से भागने लगा। उसके पीछे एसओजी टीम के सिपाही भी दौड़े तो आरोपी टैंकर चालक गांव में घुस गया। दो लोगों को तेजी से दौड़ लगाकर गांव में घुसते देख ग्रामीणों ने उनको चोर समझ लिया और पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी।

सिपाही ने जब अपना परिचय दिया तो ग्रामीण नहीं माने। बाद में सिपाही ने फोन करके अपनी टीम को बुलाया तो ग्रामीणों ने उनको छोड़ा। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी टैंकर चालक को ले गई। बाद में पुलिस ने टैंकर को भी कब्जे में ले लिया। वहीं, इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसओजी टीम के सिपाही के साथ मारपीट की घटना से इन्कार किया है। संवाद

आसपुर पीतमराय में किसान के खेत में मिला ड्रोन

गांव आसपुर पीतमराय में बुधवार की रात ड्रोन उड़ने का शोर मचा गया। बृहस्पतिवार को एक किसान के खेत में खिलौने वाला ड्रोन मिला है।बुधवार की रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव आसपुर पीतमराय में ड्रोन उड़ने का शोर मचा। गांव के लोग चोरों के भय से रतजगा करते रहे।बृहस्पतिवार को गांव का किसान सोनू खेत पर चारा लेने के लिए गया था। तभी खिलौने वाला ड्रोन मिला। किसान ने ड्रोन प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी को सौंप दिया। सीओ हाइवे नीलेश कुमार मिश्र और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने ड्रोन को उड़ाकर दिखाते हुए बताया कि यह खिलौने वाला ड्रोन है। इसे रिमोट के माध्यम से काफी ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है। खुराफातियों द्वारा इसी ड्रोन को उड़ाकर दहशत फैलाई जा रही है। ड्रोन की कीमत मार्केट में तीन सौ से चार सौ रुपये के मध्य है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों व ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment