/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/coach-2025-07-11-08-42-45.jpg)
जंक्शन पर बृहस्पतिवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू हो गया। दो साल पहले इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू हो चुका है। अब जंक्शन पर भी यात्रियों के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट में 24 घंटे खान-पान की सुविधा मिलेगी। रेलवे और कार्यदायी फर्म के अधिकारियों ने रेस्टोरेंट का लोकार्पण किया।
सेल्फी ली और फोटोग्राफी भी कराई
रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन अगले 10 साल के लिए पीपीपी मॉडल पर जय बद्री इंटरप्राइजेज नाम की फर्म करेगी। यहां मिलने वाले खान-पान के सामान की गुणवत्ता और कीमतों की निगरानी रेलवे का स्वास्थ्य और वाणिज्य विभाग करेंगे। सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट के उदघाटन के दौरान बृहस्पतिवार को यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने सेल्फी ली और फोटोग्राफी भी कराई। उदघाटन के लिए डीआरएम आरके सिंह को आना था लेकिन देहरादून के दौरे पर होने के कारण वह बरेली नहीं पहुंच सके।
बरेली जंक्शन के सीएमआई सैय्यद इमरान ने बताया कि रेल कैफे में 24 घंटे खाना और नाश्ता उपलब्ध रहेगा। जंक्शन पर रोजाना औसतन 32-35 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। रेल कोच रेस्टोरेंट से जहां यात्रियों को यहां सुविधा मिलेगी वहीं रेलवे को राजस्व भी मिलेगा।