/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/H54pY7uQkviGzcZWK2mN.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। लखनऊ में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद की बैठक जय नारायण पीजी कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह और संचालन महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने की। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सदस्य विधान परिषद जीत नारायण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार तदर्थ शिक्षक के संदर्भ में न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराए, अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा। शिक्षक समस्याओं को लेकर 18 मार्च को प्रदेश के सभी मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि 15, 16 और 17 अप्रैल को बरेली में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश के सभी 75 जनपदों और 18 मंडलों से पदाधिकारी भारी संख्या में पहुंचे। सम्मेलन में ही शिक्षक के भविष्य पर सामूहिक चर्चा करके संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी। प्रदेश संरक्षक एवं सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहा है, फिर भी सरकार समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। सरकार को विधान परिषद में हर मुद्दे पर घेर रहा है। शिक्षकों को अपनी ताकत का एहसास करना पड़ेगा।
नई पीढ़ी को संभालनी होगी बागडोर
प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह शिक्षक संघ के भविष्य पर चिंता व्यक्त की और कहा कि नई पीढ़ी को शिक्षक संघ की बागडोर संभालने के लिए आगे आना पड़ेगा। विद्यालय विद्यालय जाकर क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं की टोली तैयार करनी पड़ेगी। प्रदेश के सभी जनपदों में सदस्यता अभियान पर विशेष बल देने का आह्वान किया। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने ऑनलाइन ट्रांसफर की एनओसी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार, वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन व सेवा सुरक्षा देने, एनपीएस को अपडेट करने व सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन जीपीएफ भुगतान का मुद्दा उठाया।
बैठक में ये भी थे मौजूद
बैठक में पूर्व विधान परिषद सदस्य लवकुश मिश्रा, स्वराज पाल, महेश चंद्र शर्मा, संजय द्विवेदी, डॉक्टर मेजर देवेंद्र सिंह, रामानंद द्विवेदी, राकेश सिंह, प्रमोद सिंह, प्रभात, नरसिंह बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार तिवारी, सुधाकर सिंह, धनंजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुन्ना मिश्रा, अशोक चौरसिया,महेश राम, अजय प्रताप सिंह, गुलाब चंद्र मौर्य, राजेश चौधरी, ज्योतिष कुमार पांडेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।