/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/SxIWOt3vHeCZ0nfwwms5.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
आज महाविद्यालय में शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के निर्देशानुसार समर्थ पोर्टल पर प्राध्यापकों द्वारा डेटा फीडिंग से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर कक्ष में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्राध्यापकों को पोर्टल पर सटीक एवं समयबद्ध डेटा प्रविष्टि के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यशाला का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी एवं महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। जिन्होंने उपस्थित शिक्षकों को पोर्टल की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ों एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।
पोर्टल पर डेटा फीडिंग अनिवार्य
कार्यशाला के दौरान समर्थ पोर्टल पर प्रविष्टियों को पूर्ण एवं सटीक रूप से भरने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित प्राध्यापकों को अवगत कराया गया कि महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की प्रोन्नति की प्रक्रिया अब पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम, अर्थात् समर्थ पोर्टल के माध्यम से संपन्न होगी। अतः सभी प्राध्यापकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपने समस्त शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत विवरण पोर्टल पर समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत रूप से प्रविष्ट करें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि या बाधा उत्पन्न न हो।
प्राचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ कार्यक्रम
संपूर्ण कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और समर्थ पोर्टल से संबंधित आवश्यक जानकारियों को गंभीरता से ग्रहण किया। प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों को समयबद्ध एवं त्रुटिरहित डेटा प्रविष्टि के लिए प्रेरित करते हुए कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया।