/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/R1pkJdpW5dbpthT1yE9j.jpg)
ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने और बरेली दंगा प्रकरण में मौलाना तौकीर रजा को तलब करने का फैसला सुनाने के मामलों में चर्चित रहे फ़ास्ट ट्रैक प्रथम जज रवि कुमार दिवाकर समेत बरेली के दस जजों का कार्यकाल पूरा होने पर तबादला हो गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है।
बरेली से इन जजों को किया गया ट्रांसफर
हाईकोर्ट से जारी की गई सूची में कार्यकाल पूरा होने पर फास्ट ट्रैक प्रथम जज रवि कुमार दिवाकर को चित्रकूट, विशेष जज राकेश त्रिपाठी को कानपुर नगर, जज अभिषेक कुमार चतुर्वेदी को गोरखपुर, जज अजय कुमार शाही को आजमगढ़, जज अरविन्द कुमार यादव को मथुरा, विशेष जज पशुपतिनाथ मिश्रा को जौनपुर, विशेष जज सुरेश कुमार गुप्ता को जालौन, जज शिवानी सिंह को मेरठ, जज सुनीता शर्मा को इटावा और जज प्रतिभा सक्सेना का कासगंज ट्रांसफर किया गया है।
इन जजों बरेली ट्रांसफर किया गया
वहीं, विशेष सचिव एवं अपर एलआर न्याय विभाग लखनऊ निकुंज मित्तल, देवरिया के जज संजय कुमार सिंह, जज छाया नैन और जज विकास कुमार, हरदोई के जज हेमेंद्र कुमार सिंह, जालौन की जज अमृता शुक्ला, लखनऊ के जज विजेंद्र त्रिपाठी और रायबरेली के जज विमल त्रिपाठी को बरेली ट्रांसफर किया गया है।