Advertisment

किराएदार ने किया मकान मालिक पर जानलेवा हमला, एफआईआर

बरेली के पॉश इलाका राजेंद्र नगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां किराएदार ने अपने तीन साथियों के संग मिलकर मकान मालिक को जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि किराएदार मकान पर कब्जा करना चाहता है।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
beet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के पॉश इलाका राजेंद्र नगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां किराएदार ने अपने तीन साथियों के संग मिलकर मकान मालिक को जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि किराएदार मकान पर कब्जा करना चाहता है। इसी उद्देश्य से हमला किया गया। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  

खुफिया कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

बरेली में राजेंद्रनगर के रहने वाले अमित कुमार ने बताया उनके मकान में सुनील यादव किराए पर रहते हैं। दो मई को अमित कुमार अपने मकान की छत पर पहुंचे। उन्होंने देखा तो सुनील यादव के साथ उसके तीन दोस्त विजय, पीयूष और अनुभव भी छत पर मौजूद थे, जो शोर शराबा कर रहे थे। अमित ने मना किया तो चारों गाली गलौज करने लगे। अमित ने विरोध किया तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

पहले गला दबाया, फिर सीढ़ियों से धक्का दिया

अमित का कहना है कि आरोपियों ने पहले उनके सर पर किसी भारी चीज से बार किया। फिर जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया और सीढ़ियों से फेंकने की कोशिश। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जुड़ा है आरोपी

अमित ने बताया कि सुनील यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) से जुड़ा रहा। वह बरेली में लोकसभा और मेयर का चुनावी भी लड़ चुके हैं। वह एक प्रसिद्ध महामंडलेश्वर के करीबी रहे थे। बरेली में धार्मिक कथा के दौरान उनका नाम विवादों में आया था। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई प्रतिक्रिया सामने आई थी।

मकान पर कब्जा करना चाहता है आरोपी

Advertisment

पीड़ित अमित कुमार का कहना है कि आरोपी उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। आरोपी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है। मानसिक दबाव बनाकर जान से मारने की कोशिश कर रहा है। प्रेमनगर थाना प्रभारी के अमित कुमार की तहरीर के आधार पर सुनील यादव, विजय, पीयूष और अनुभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment