Advertisment

बरेली में कुत्तों और बंदरों का आतंक, कइयों को हमला कर किया घायल

बरेली जिले में कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कुत्ते और बंदरों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
KP Singh
Dog and Monkeys terror in Bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। जिले में कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर कुत्ते और बंदरों ने कई लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद में मोहल्ला भूड़पट्टी में रहने वाले 45 वर्षीय विनोद मंगलवार सुबह अपने घर की छत पर बैठे थे। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। बंदरों से बचने के लिए विनोद ने छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और विनोद को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया। 

आंवला इलाके में पांच साल के बच्चे पर किया हमला

आंवला थाना क्षेत्र के गांव मनोना निवासी विकास का पांच वर्षीय बेटा अर्नब मंगलवार सुबह घर के आंगन में बैठा था। तभी बंदर ने हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर पहुंचे घरवालों ने बंदर को भगाया। घायल अर्नब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Advertisment

काम पर जा रहे युवक पर कुत्तों ने किया हमला

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर में हाईवे के पास रहने वाले 27 वर्षीय अरविंद पुत्र जगदीश मंगलवार सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे होंगे। तभी अरविंद को आवारा कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। सूचना पर परिवारवाले मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कर दिया गया।

Advertisment
Advertisment