/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/WDw4FmMexoCWMisFUtqV.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
श्याम परिवार, बरेली के तत्वाधान में आयोजित 18वें श्याम गुणगान महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए अहमदाबाद निवासी परम श्रद्धेय गुरुजी नंद किशोर शर्मा "नंदू भइया" शुक्रवार को बरेली पहुंचे। श्याम परिवार एवं समस्त श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा करेंगे गुरुजी
आज, शनिवार (29 मार्च 2025) को श्रद्धेय गुरु श्री त्रिबटी नाथ मंदिर के राम कथा स्थल पर आयोजित श्याम गुणगान महोत्सव में अपनी मधुर वाणी एवं स्वरचित भजनों से बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।
विशेष श्रृंगार एवं विशाल दरबार की भव्यता
श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी बाबा श्याम की अलौकिक छवि को विशेष रूप से संवारने के लिए मुरलीवाला डेकोरेटर को आमंत्रित किया गया है। कोलकाता से विशेष रूप से मंगाए गए फूलों से बाबा श्याम, श्री बालाजी महाराज और गणेश का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। छप्पन भोग एवं श्याम नाम के भजनों की अविरल धारा इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे।
कार्यक्रम का भव्य आयोजन
महोत्सव का शुभारंभ शाम 7:30 बजे ज्योति प्रज्वलन से होगा। इसके बाद श्याम परिवार के मुख्य भजन प्रवाहक अंकुश अग्रवाल, कुक्की अरोड़ा और राहुल जौहरी द्वारा गणेश वंदना एवं हनुमान वंदना की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात, कार्यक्रम की बागडोर श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्रद्धेय गुरु नंद किशोर शर्मा "नंदू भइया" संभालेंगे। कार्यक्रम का समापन श्री श्याम बाबा की महाआरती के साथ होगा।
गुरुजी के स्वागत में उमड़ा भक्तों का सैलाब
श्रद्धेय गुरुजी नंद किशोर शर्मा "नंदू भइया" के स्वागत के लिए मुख्य रूप से नीरज अग्रवाल, नीरज गोयल, विक्रम अग्रवाल, बी.एम. सोनी, श्याम कृष्ण गुप्ता, अनुपम टीबड़ीवाल, श्याम बिहारी गोयल, अंकुश अग्रवाल, आशीष बॉस (आशु), प्रशांत गोयल, राहुल जौहरी, क्षितिज अग्रवाल (पप्पन), गोपाल गुप्ता, एकांश गुप्ता, कशिश सक्सेना, पुनीत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, निशिश, अंकुश गुप्ता सहित अनेक श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।