/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/Vs7KQhDcFSi4n8vVDPyJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। होली खेलने के दौरान नशे में भाई की हत्या करने के आरोपी को प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर कटार भी बरामद कर ली गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
राजेंद्रनगर में होली के दिन डांस करते समय हुई थी वारदात
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की राजेंद्रनगर आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविंदर सिंह उर्फ बब्बे और उसका छोटा भाई गुरमीत सिंह 14 मार्च को अपने घर के बाहर होली खेलने के दौरान फिल्मी गीतों पर डांस कर रहे थे। नशे में होने की वजह से डांस के दौरान दोनों भाइयों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। तभी अरविंदर सिंह ने अपनी कटार निकालकर गुरमीत के सीने पर कई बार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।
मृतक की पत्नी ने लिखाई थी नामजद एफआईआर
मृतक गुरमीत सिंह की पत्नी बलवीर कौर ने थाना प्रेमनगर में अरविन्दर सिंह उर्फ बब्बे पुत्र कुलदीप सिंह निवासी राजेन्द्रनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हत्यारोपी अरविन्दर सिंह उर्फ बब्बे को आरपीएफ बैरक के बराबर में कच्चे रास्ते पर बन्द पड़ी रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कृपाण बरामद हुई। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।