Advertisment

आपात स्थिति में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ही होंगे कर्फ्यू पास

राज्य अभियंत्रण सेवा मे चयन के लिए लोक सेवा आयोग की परीक्षा 20 अप्रैल को सुबह 11:00 से अपरान्ह 1:00 बजे तक होगी। यह परीक्षा 18 केदो पर संपन्न कराई जाएगी।

author-image
Sudhakar Shukla
admit card
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

राज्य अभियंत्रण सेवा मे चयन के लिए लोक सेवा आयोग की परीक्षा 20 अप्रैल को सुबह 11:00 से अपरान्ह 1:00 बजे तक होगी। यह परीक्षा 18 केदो पर संपन्न कराई जाएगी।

एडीएम सिटी सौरभ दुबे की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि इस तिथि में कानून और व्यवस्था के संबंध में कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो परीक्षार्थियों को पहले से जारी प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू पास के रूप में काम करेंगे। इसके लिए अलग से कर्फ्यू पास जारी करने की आवश्यकता नहीं है।

कर्फ्यू की स्थिति में प्रवेश पत्र को मान्य पास माना जाएगा

अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) (प्रा0) परीक्षा-2024  बरेली में 20 अप्रैल 2025 को कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्र में पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक होगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जारी निर्देश पुस्तिका के पृष्ठ संख्या-9 के अन्तर्गत अंकित किया गया है कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने अथवा कर्फ्यू (Curfew) लगे होने की स्थिति में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र को ही कर्फ्यू पास की मान्यता दी जाएगी। प्रवेश पत्र से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस सम्बन्ध में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment