/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/ngG0wObcgLsa2QpusuGS.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद बरेली के ब्लॉक-बिथरीचैनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, खजुरिया ब्रह्मानन में सहायक अध्यापिका नीति शर्मा ने मानवीय संवेदनाओं और शिक्षक धर्म का परिचय देते हुए एक प्रेरणादायक कदम उठाया। उन्होंने विद्यालय के 60 जरूरतमंद बच्चों को अपनी निजी निधि से कापियां, पेंसिलें, पानी की बोतलें और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की। इस पहल से न केवल बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, बल्कि विद्यालय परिसर में भी उत्साह और सकारात्मकता का माहौल बना। उनकी इस सराहनीय पहल की सरपंच, अभिभावकों व सहकर्मियों द्वारा खुले दिल से प्रशंसा की गई।
नीति शर्मा पिछले काफी समय से विद्यार्थियों की शैक्षणिक और मानसिक सहायता में सक्रिय रूप से जुटी हैं। उन्होंने न केवल अब तक कई जरूरतमंद बच्चों को संसाधन उपलब्ध कराए हैं, बल्कि भविष्य में भी इसी भावना के साथ सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है। उनका मानना है कि प्रत्येक छात्र में अपार संभावनाएं होती हैं, जिन्हें सकारात्मक माहौल और प्रोत्साहन के माध्यम से निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि हमारे सभी विद्यार्थी नकारात्मक सोच से दूर रहकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा बनें।
जरूरतमंद बच्चों की मसीहा बनीं नीति शर्मा
इसके अतिरिक्त, नीति शर्मा समय-समय पर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों के लिए भोजन, वस्त्र और आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था करती रहती हैं। उनका यह निःस्वार्थ सेवा भाव न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। उनके इस समर्पण और संवेदनशीलता की विद्यालय परिवार के साथ-साथ स्थानीय समुदाय द्वारा भी खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है।
यह भी पढ़ें-अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कमेटी की बैठक, संगठन विस्तार पर जोर