/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली वाईबीएन संवाददाता
बरेली पुलिस लाइन में तैनात 40 वर्षीय सिपाही संजय का शव नकटिया पुल के नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। वह नकटिया की वृंदावन कॉलोनी में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। संजय शराब पीने के आदी थे। परिवार वालों का कहना उनकी हत्या करने के बाद शव झाड़ियों में फेंका गया है। कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंट इलाके का मामला, शनिवार रात शौच को निकले थे संजय
परिवार वालों का कहना है कि संजय शनिवार की रात शौच के लिए घर से गए थे, जिसके बाद घर नहीं लौटे। देर रात तक इंतजार करने के बाद परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन रविवार शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला।
रात आठ बजे नकटिया पुल के नीचे झाड़ियों में मिला शव
रविवार रात करीब आठ बजे कुछ राहगीरों ने नकटिया पुल के नीचे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलते ही नकटिया चौकी पुलिस मौके पर जा पहुंची। वहां देखा तो शव सिपाही संजय का निकला। सूचना मिलने पर परिवार वालों भी मौके पर जा पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिवार वालों को आशंका है कि संजय की हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
मूलरूप से संभल के रहने वाले थे सिपाही संजय
सिपाही संजय शराब पीने के आदी थे। शराब पीने के कारण वह पहले बर्खास्त हो चुके थे। कोर्ट के आदेश पर उनकी नौकरी बहाल हुई थी। शव मिलने की सूचना पर सीओ सिटी प्रथम आशुतोष दुबे ने मौका मुआयना किया। सीओ ने बताया कि सिपाही संजय मूल रूप से रजपुरा संभल के रहने वाले थे। शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।