/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/aY9vUwM8XTwdHIHJcCxC.jpg)
बरेली के संजयनगर मोहल्ले से तीन दिन पहले लापता हुए नौ साल के बच्चे का शव सोमवार को रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी के पीदे नाले में पड़ा मिला। इसका पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या करने के बाद शव नाले में फेंका गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
30 मई की शाम पांच बजे से लापता था बालक विराट यादव
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर में तीन मूर्ति शिव शक्ति मंदिर के पास रहने वाले हरिमोहन यादव का नौ साल का बेटा विराट यादव 30 मई की शाम करीब पांच बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक विराट लापता हो गया। वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 01 जून को बारादरी थाने में विराट यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।
बारादरी इलाके में रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी के पीछे नाले में मिला
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बारादरी थाना क्षेत्र में रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी के पीछे नाले में एक बच्चे का शव पड़ा देखा गया। इसकी चर्चा फैली तो आसपास के लोग जमा हो गए। इसकी सूचना मिली तो बारादरी पुलिस मौके पर जा पहुंची और बच्चे का शव नाले से बाहर निकाला गया। इस बीच सूचना मिलने पर संजयनगर के हरिमोहन के परिवार वाले भी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे विराट यादव के रूप में की। बच्चे का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन बोले-बारादरी पुलिस ने नहीं की कोई मदद
हरिमोहन यादव का कहना है कि विराट के लापता होने पर उन्होंने हर संभव जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने बारादरी थाने जाकर तहरीर दे दी। आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर उन्हें टहलाती रही। रविवार एक जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। मगर पुलिस ने विराट को तलाशने में परिजनों ने कोई मदद नहीं की। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते गंभीरता दिखाई होती और सही तरीके से तलाश किया होता, तो विराट की जान बच सकती थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि खुले नालों को तुरंत ढकवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।