Advertisment

मुख्यमंत्री आवास पर तैनात पीएसी के जवान का शव मीरगंज में मिला

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन पर गूला रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।

author-image
Sanjay Shrivastav
PAC jawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन पर गूला रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। इसकी चर्चा फैलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने छानबीन की तो शव की पहचान पीएसी के जवान अंकुर के रूप में हुई। वह मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था।   

47वीं वाहिनी पीएसी का सिपाही था अंकुर

पुलिस के तलाशी लेने पर मृतक के कपड़ों में एक मोबाइल मिला। उसमें मिले नंबर पर पुलिस ने फोन किया तब शव सिपाही अंकुर का होने का पता चला। मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के मनोरा गांव का रहने वाला अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में सिपाही पद पर था। वह लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस के मुताबिक शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

Advertisment

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस का अनुमान है कि सिपाही अंकुर लखनऊ से अपने घर जा रहा होगा। शव का पंचानामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मीरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अंकुर के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। घटना को लेकर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Advertisment
Advertisment